रिगनी ए पी एल अपोलो कंपनी के आगोस में एक और जान समाई,
बलौदाबाजार जिला - ग्राम पंचायत रिगनी जहां पर ए,पी,एल, अपोलो कंपनी स्थापित है, जहां ग्राम केसदा निवासी करण साहू जो हर दिन की भाती इस दिन भी अपने दैनिक कार्य में अपोलो कंपनी में लगे थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रेन में लोहे की एंगल वजनी लोहे की एंगल के नीचे काम करने वाले युवक करण साहू के ऊपर गिर जाने से मौके पर ही मौत होने की जानकारी दी गई, यह लगभग 4 से 5 बजे की है, जिसको ए,पी,एल, अपोलो कंपनी के प्रबंधक के द्वारा बिना किसी रिश्तेदार को सूचना दी गई और किसी भी सदस्य थाने को सूचना दी गई पने ड्रेस से रायपुर रिफ़र कर दिया गया, और किसी को सूचना देना भी सही नहीं समझा, साथ ही जानकारी मिलते ही शिव सेना से जिला अध्यक्ष ईश्वर निषाद ने रिश्तेदारों की गोहर पर कल सुबह कंपनी मैनेजर की घोर नाराजगी के खिलाफ एवम रिश्तेदारों को उचित मुवाजा हेतु धरना प्रदर्शन करने की बात की है, वहीं मृतक के परिजनों ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना क्रांति सेनानी के द्वारा श्री नारायण अस्पताल में बीमार पड़ने के बाद, प्राप्त जानकारी के अनुसार पलकों के द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि को लेकर बातचीत की गई थी, जिसमें मृतक के परिजनों द्वारा 30 लाख रुपए नगद, एक व्यक्ति को स्थायी नौकरी व ₹14000 पेंशन की क्षतिपूर्ति के रूप में देने की बात कही गई है जिस पर लगातार कंपनी प्रबंधन से बातचीत हो रही है जिस पर अभी कंपनी प्रबंधन के द्वारा कोई सहमति नहीं बनी है आगे क्या है क्या ऐसी कुछ बातें हैं जिसमें कहानी राजनीति बनती है जिसकी खबर निर्धारित की जाएगी मृतक के परिजनों ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से गुहार लगाई है कि आप हम लोगों को साथ दे जिसमें छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से कहा गया है कि इस प्रकार की कंपनी प्रबंधन की लाठी चलाए जाने से हमारे छत्तीसगढ़ के भोले भाले लोगों की जान जा रही है, देय क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है।