कलेक्टर दीपक सोनी, के मार्गदर्शन मे प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने एवं समस्या के समाधान लिए आवास चौपाल का किया आयोजन
बलौदाबाजार - प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने एवं समस्या के समाधान लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के निर्देश में जिले के विभिन्न गांवों में आज संध्या आवास चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद कसडोल अंतर्गत ग्राम मोहतरा क, कोट क, घटमड़वा, औरेठी, पुलेनी, सिमगा जनपद अंतर्गत ग्राम दर च र , अड़बंधा, पौसरी, कामता, पलारी जनपद अंतर्गत ग्राम छेरकापुर, सोनार देवरी, बलौदाबाजार जनपद अंतर्गत सकरी, रसेड़ा, पनगांव के आवास हितग्राहियों का चौपाल
बुलाकर आवास बनाने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा किए तथा समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया गया। कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण करने में सेंट्रिंग
एवं मिस्त्री की समस्या होने की बात कही गई जिसे दूर करने के लिए एडीईवीओ, तकनीकी सहायक, एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किए गए है। आवास चौपाल में जनपद पंचायत सीईओ, तकनीकी सहायक,
एडीईओ, करारोपण अधिकारी, विकासख ंड समन्वयक (आवास), पीओ मनरेगा, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।