सांसद जांजगीर चापा कमलेश जांगड़े ने नविन पंचायत भवन तेलासी का किया लोकार्पण
पलारी - जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने गुरुवार दिनांक 19.09.2024 को ग्राम पंचायत तेलासी में नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई, इस दौरान उन्होंने भारत माँ की छाया चित्र पर पुष्पां माला के साथ वंदन कर जय सतनाम के नारे से कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी लोक कला अमराईया के छईहा कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई,उनके बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसका भरपूर आनंद सांसद महोदया लिया एवं उन्होंने समस्त ग्रामीण माता बहनो से भेट मुलाकात कर गांव की समस्याओ को जाने की प्रयास की इस अवसर पर उनके साथ मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मा.श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि तेजराम वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा बलौदाबाजार, शम्भू सिंह डहरिया पूर्व जिलाध्यक्ष अजामो बलौदाबाजार,भीष्मदेव सोनवानी अजामो प्रदेश कार्यकरणी सदस्य, महेंद्र साहू अध्यक्ष दक्षिण पलारी, डागेश्वर (पप्पू) वर्मा, विजय कोसले महामंत्री दक्षिण पलारी, नुलेश्वरी बंजारे भाजपा सदस्य, खिलेश्वर घृतलहारे अध्यक्ष मंडल सडी,विनीत समस्त ग्राम पंचायत तेलासी, रामेश्वर धीवर सरपंच दीनबंधु सोनवानी उपसरपंच, सचिव घनश्याम आदिल, पंचगण , सूर्यकान्त बरतामसी, राजेंद्र बारले, श्रीमती जीतून टंडन, मेवालाल, साबित्री बाई, निर्मला सोनवानी, रेखा गायकवाडा, सुमित्रा टंडन, प्रमोद कमल, हिरेन्द्र बघेल, सत्यवती ध्रुव,जय प्रकाश पटेल, ग्रामीण श्रीमान रामकुमार कुर्रे, संत कुमार बघेल, आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे.