केंद्रीय अध्यक्ष पद हेतु उमाकांत वर्मा ने भारी समर्थकों के साथ भरा नामांकन
*लोगो का मिल रहा है भरपुर सहयोग*
छत्तीसगढ़,,सम्पादक गोविंद रात्रे,,,
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में एक केन्द्रीय अध्यक्ष व सात राजप्रधानों के चुनाव लोकतांत्रिक प्रणाली से सभी निर्धारित ग्राम व नगर इकाई में एक साथ 20 अक्टूबर को होना है
उल्लेखनीय है कि उमाकांत वर्मा एक प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय है।उनके सामाजिक कार्य का अनुभव - सामाजिक छात्र प्रतिनिधि भाटापारा अर्जुनीराज, नगर प्रमुख सिमगा धरसींवाराज, केन्द्रीय युवा सलाहकार, राजप्रधान तिल्दाराज, स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ का संस्थापक सदस्य, उच्च स्तरीय जाँच समिति प्रभारी 6 साल, संरक्षक तिल्दाराज, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष लगातार 9 साल, संरक्षक स्व. अनंतराम बर्छिहा समिति,12 वैवाहिक युवक युवती परिचय ग्रुप में एडमिन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुर्मी समाज आदि के साथ विस्तृत सामाजिक जीवन है। जिसके लिए 22 सितम्बर को केंद्रीय अध्यक्ष पद हेतु उमाकांत वर्मा ने नरदाहा l में भारी समर्थकों के साथ भरा नामांकन श्रवण वर्मा. लक्षमण वर्मा . इंद्रदेव वर्मा. प्रवीण वर्मा. अधिक स्वजातीय बंधुओ समर्थक के साथ नामांकन फार्म भरा