पलारी अंतर्गत क्षेत्र कई गांव आंगनवाड़ी केन्द्र मे मनाया गया पोषण माह वजन त्यौहार
पलारी अंतर्गत क्षेत्र कई गांव आंगनवाड़ी केन्द्र मे मनाया गया पोषण माह वजन त्यौहार
बता दे कि मोहगांव मे भी पोषण माह वजन त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया आंगनवाड़ी केन्द्र मे सुपरवाइजर मेम
सरपंच कार्यकर्ता सहायिका और गर्भवती महिलाओं को आमंत्रित कर एक जगह एकत्रित होकर मां सरस्वती भारत माता का पूजा
अर्चना कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना भूमिका
निभाई और बच्चे दीर्घायु के लिए कामना भी की पोषण के तहत् गर्भावस्था महिला को खान पान मे सावधानी बरतने को कहा गया नवजात शिशु गर्भ धारण मे पल रहा बच्चा को पोषण का मिलना बहुत जरूरी है पोषण से बच्चा स्वस्थ तंदुरुस्त और बेहतर परिणाम साबित होता है
महिला बाल विकास विभाग भारत मंत्रालय सरकार द्वारा यह योजना का रण नीति बनाई है
0 से 6 साल तक बच्चा
को वजन तथा स्केल पट्टी के मध्यम से बच्चे का लम्बाई माप भी किया गया आंगनवाड़ी केन्द्र मे मिलने वाली रेडी टू ई फूड दालिया गर्भवती महिला के लिए काफी फायदेमंद है यह खाने से बच्चा को पोषण आहार मिलता है जिससे बच्चा हड्डी मास पेस्या स्वस्थ अच्छा तंदुरुस्त रहता है और बच्चा कुपोषित होने से भी बच जाती है गर्भवती महिला को हरा भरा और ताजा सब्जी खाना चाहिए इससे इससे भी कई प्रोटीन मिलता है जो बच्चा के लिए काफी फायदेमंद है रोज सुबह फ्रेश होकर नाश्ता जैसे केला सेब अमरूद संतरा किसमिस बादाम खाने से शरीर मे खून की कभी कमी नहीं होती यह दिशा निर्देश देते हुए सुपरवाइजर मेम कार्यकर्ता लोग प्रेग्नेसी महिला को सलाह दिया गया और पोषण माह वजन त्यौहार सम्मेलन को बेहतर बनाया गया
आंगनवाड़ी केन्द्र मे उपस्थित रहने वाली निम्नुसार है परियोजना मेम कार्यकर्ता सहायिका और गर्भवती महिला काफी जनसंख्या मे मौजूद रहे