गिधपुरी शासकीय हॉस्पिटल स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ मेला के तहत मरीजो का किया गया निशुल्क उपचार
ग्राम पंचायत गिधपुरी शासकीय हॉस्पिटल में आज फिक्स डे हेल्थ मेला का आयोजन किया गया वही डॉक्टर निगेन्द्र सिंग कवर ने बताया कि आयुष्मान मेला के तर्ज पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (PHC/SHC) अंर्तगत प्रत्येक बुधवार तथा CHC में माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को फिक्स डे हेल्थ मेला का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है गतिविधि की रिपोर्ट आम पोर्टल में मेला अंतर्गत अपडेट करते है मुख्यचिकिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार कार्ययोजना बना कर सभी मरीजों का इलाज कर उनको जरूरत अनुसार निशुल्क दवाई का भी वितरण किया जाता है
इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ डॉ निगेंद्र सिंह कवर, रानी बंजारे , मोनिका साहू, किशोर मानिकपुरी, गेंदराम साहू, सेवादास तोंडेकर, संहांशु जान, सिद्धेश्वरी टंडन, गोपाल प्रजापति, मेलन यादव, लोकेश्वरी यादव, चित्ररेखा यादव, उपस्थित थे