सरस्वती शिशु मंदिर ओड़ान में मनाया गया शिक्षक दिवस
पलारी:- शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर ओडान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन शिक्षक दिलीप कुमार साहू सरस्वती शिक्षण समिति ओड़ान के तत्वाधान में किया गया,सरस्वती शिक्षण समिति के द्वारा प्रधानाचार्य जी एवं समस्त आचार्य एवं दीदियों का सम्मान कर शिक्षक दिवस की बधाई दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार चक्रधारी ने कहा कि शिक्षक दिवस देश के प्रथम राष्ट्रपति व शिक्षक सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों में बदलाव आ रहा है। हमें जरूरत है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों को मधुर बनाएं तथा शिक्षकों को सम्मान देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जो पहल की गई है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन की लोकप्रियता के कारण उन्हें देशरत्न भी कहकर पुकारा जाता था। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक आदर्श शिक्षक बनना चाहिए। समिति के अध्यक्ष श्री बलदाऊ वर्मा जी एवं सरंक्षक श्री कुलेश्वर वर्मा जी ने कहा कि शिक्षक एक दीपक के समान है जो स्वयम जलकर दूसरों को प्रकाश देता है,और बच्चों एवं समाज को राष्ट्र के प्रगति एवं उत्थान के लिए जागृत करता है,सभी अतिथियों ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला,इस अवसर पर कोमल प्रसाद सिन्हा जी,पोखन लाल वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा,चिन्तराम साहू जी,रितु कमल,दया पटेल,राधा चंद्राकर,दुलारी यादव दुर्गा साहू,रामकली,संतोषी,यशोमति ध्रुव,पूर्णिमा,गजेन्द्र चक्रधारी एवं संस्था के समस्त आचार्य दीदी एवं भैया -बहन उपस्थित थे।