पलारी/ग्रामीण अंचलों मे गणेश उत्सव मना कर भगवान विघ्नहर्ता की प्रतिमा विसर्जन किया गया
आपको बता दे कि ग्रामीण अंचल मे भगवान श्री गणेशाय विराजमान हुआ था और गणेश चतुर्थी उसके जन्म दिन के नाम से भी जाना जाता है गणपति बप्पा 11 दिन के लिए शहर सिटी टोन/ग्रामीण क्षेत्र मे विराजमान हुआ रहता है भक्त श्रद्धालु मन में भक्ति भाव आस्था रखकर भगवान विघ्नहर्ता का पूजा पाठ भी की जाता है जहा गांव शहर खुशी से गूंज उठता और कई जगह इसी उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजन भी कि जाती है
आज लम्बोदर महाराज महाप्रभु शुभ लाभ के देने वाले विसर्जन होने जा रहा जहा कई गांव मे सेवक लोग गली भ्रमण कर तथा बैंड बाजा बजा कर बहनों एवं भैया लोग डंडिया नाच गान कर जोरो शोरो ताली के गड़गड़ाहट भगवान श्री गणेशाय नमः का नाम लेकर भव्य के साथ गणपति बप्पा मोरया का प्रतिमा को विसर्जन किया गया और गांव के सुख शांति समृद्धि के लिए भी कामना की किया गया
जैसे => देवगांव मोहगांव तेलासी गैतरा गिधपुरी भरूवाडीह मलपुरी बोहरडीह लटेरा सुंद्रावन गाड़ाकुसमी जर्वे खपरी तमोरी भवानीपुर वटगण चरोदा बम्हनी धोराभट्टा खेरवारडीह सेमरिया रोहांसी ऐसे कई गांव है भगवान विघ्नहर्ता का बड़ी धूम धाम से विसर्जन किया गया