हिंदी दिवस पर अचानक कसडोल विधायक संदीप साहू पहुचे तेलासीपुरी धाम और
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलासीपुरी धाम का निरिक्षण कर समस्त बच्चों को दी हिंदी दिवस की बधाईया
पलारी -हिंदी दिवस के पावन पर्व पर जिला बलौदाबाजार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू पहुचे तेलासीपुरी धाम,वहा पहुंचकर समस्त प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दिए साथ ही हिंदी दिवस के शुभ उपलक्ष में माननीय संदीप साहू जी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण तेलासीपुरी धाम में हुआ वहा पहुंचकर क्षेत्र के जनता व ग्रामीणों को बधाई दी साथ ही साथ मुख्य अथिति के रूप मे विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुआ और मान विधायक संदीप साहू ने सर्व प्रथम गुरु गद्दी गुरु अमरदास साहेब की पूजा अर्चना कर श्रीफल भेंट किया और प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना की उनके साथ ही साथ रंगोली ,चित्रकला ,पेंटिंग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया
जिनमें आज के मुख्य कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलासीपुरी धाम के प्राचार्य डीके वर्मा व भूतपूर्व सरपंच चूड़ामणि गायकवाड एवं,समस्त ग्रामवासीगण पाठगण उपस्थित थे और अपने बीच विधायक को पाकर खुलकर अपनी समस्याओ की बातें की और कहा कि आप क्षेत्रीय विधायक हो आपका इस प्रकार हमारे क्षेत्र में आगमन से से ही हमारी सभी ज़रूरतें पूरी हो जाती है और कहां की आने वाले दशहरा में आप उपस्थित होकर हमारे विभिन्न समस्याओं की मांग मान.मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखें !