पलारी/ ग्रामीण क्षेत्र मे विराजमान होने जा रहा मां भवानी दुर्गेश्वरी जिसके दरबार जोरो शोरो से सज धज रहा है भक्त लोग पूरा अपना मेहनत शेरावाली के आंगन द्वार को फैंसी डिजाइनर तोरण पताका हरा भरा रंग बिरंगी रंगो गुलदस्त से कई बेहतर सजावट करने मे लगा है नव दिन नवरात मां आदि शक्ति जगदम्बा अपने प्रवेश दरबार मे विराजमान रहेगा और भक्त श्रद्धालु लोग आकर मां भवानी का पूजा अर्चना कर मां अम्बे का आशीर्वाद लेगा और 12 माह मे मां दुर्गे की नवरात्रि आता है और गांव गली शहर खुशियों से भर जाता है तथा हर लोगो के मन मे उत्साहित भर भी जाता है हमारे छत्तीसगढ़ राज्य देवी देवताओं के स्थान से भरा हुआ है जहा चैत्र शुक्ल नवरात्रि पर्व मे घूमने की कई जगह है
जैसे= (1)डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी (2) बागबाहरा भीमखोज खल्लारी मां (3) घुचापाली के चंडी मां (4) तुरतुरिया मां (5) चांदखुरी कौसिल्या देवी मंदिर (6) सिंघारपुर मावली मां (7) चंद्रपुर चंद्रहसिनी नाथलदाई (8) पलारी,क्षेत्र मां डोंगरदेवी (9) मड़वारानी मां (10) धमतरी बिलाई माता और मां अंगारमोती (11) जिला बालोद मां झलमला देवी (12) मध्यप्रदेश मां शारदा देवी जिसको आल्हा ऊदल के नाम से भी जाना जाता है (13) रायपुर रावाभाठा मां बंजारी (14) गरियाबंद मां निरई/कचना धुरवा ऐसे कई जगह है जहा चैत्र नवरात्रि पर्व मे फैमिली के साथ घूमने और दर्शन करने की धार्मिक ऐतिहासिक स्थल है