कैंसर पीड़ित महिला श्वेता गुप्ता ने आज मिडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को लगाई गोहार
शासन प्रशासन की लचार व्यवस्था कैंसर पीड़ित महिलाओं को लगाना पड़ता है घंटो भर लाइन
कैंसर पीड़ित श्वेता गुप्ता ने लगाई गोहार , लेकिन मंत्री नेता शासन प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान
पीड़ित कैंसर महिला ने सभी विभागों मे फरियाद लगा के थक हार मरने को मजबूर
पूरा मामला - तिल्दा की है जहाँ श्वेता गुप्ता उम्र - 22, योग्यता - पोस्ट ग्रेजुवेट निवासी - ग्राम तिल्दा,पहचान - महासचिव
(जनता कांग्रेस)
जनता कांग्रेस की महासचिव थी जो अभी हाल ही मे बीजेपी पार्टी मे सदस्य्ता ली है, जो कैंसर बीमार पीड़ित महिला, श्वेता गुप्ता कैंसर से पीड़ित है इनको ईलाज की जरूरत है इन्होंने कई अस्पतालों में अपने ईलाज के लिए अर्जी लगाई लेकिन यह नाकाम रही फिर इनको एक दिन डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय मेकाहारा अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टर सिद्धार्थ सतापी मिले इन्होंने उनकी बहुत मदद की
डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय मेकाहारा अस्पताल कैंसर सर्जरी विभाग अस्पताल के डॉक्टर आसुतोश गुप्ता
डॉक्टर किशन सोनी डॉक्टर अखिलेश साहू की मदद से ईलाज चालू हुआ इसलिए सभी नेताओ से आग्रह किया जा रहा है कि दूर के आए मरीज एवं हेल्थ कंडीशन खराब मरीज की सुनवाई पहले की जाए क्योंकि महीनो लाईन में लगाने और दौड़ाने से उनकी कंडीशन और खराब हो सकती है दूर से आए मरीज की लाईन अलग होनी चाहिए
कैंसर पीड़ित महिला श्वेता गुप्ता ने आज मिडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को लगाई गोहर