*राजस्व मंत्री ने जनसम्पर्क विभाग द्वार प्रकाशित प्रचार सामग्री को सराहा*
*हितग्राहियों के हाथ मे रामो विग्रहवान धर्म: कैलेण्डर देख खिंचवाई फ़ोटो*
बलौदाबाजार 10 मार्च 2024/ नगर भवन में आयोजित महतारी वन्दन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने यहां जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न प्रचार सामग्री का अवलोकन किया और सराहना की। उन्होंने सम्मेलन में महिला हितग्राहियों के हाथों में रामो विग्रहवान धर्म: कैलेण्डर देख कर उनके पास पहुंचे और फ़ोटो भी खिंचवाई।
महतारी वंदन सम्मेलन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का फरवरी अंक, मातृत्व का जतन, महतरियो का वंदन पुस्तक मोदी की गारंटी पॉकेट बुक्स, रामो विग्रहवान धर्म; कैलेण्डर, श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना कैलेण्डर का वितरण किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित।महिलाओं ने प्रचार सामग्री प्राप्त करने में बडी उत्सुकता दिखाई और सभी सामग्रियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को महतारी वंदन योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया।