छत्तीसगढ़ मे होली के पहले बारिश कि चेतावनी जारी
जिला बलौदा बाजार नगर निकाय/पलारी
बता दे कि कल 7:37 मिनट के लगभग बीती हुई रात में बादल में बिजली गरजने की साथ-साथ आंधी तूफान चालू हो गया जिसके चलते बारिश होना भी चालू हो गया है
ग्रामीण अंचल के लोग रहने वाले को आंधी तूफान से बहुत सामना करना पड़ रहा है होली पर्व के पहले पानी गिरने की लालसा भी काफी ज्यादा है
ब्लॉक पलारी के आस पास गांव रात्रि के चलते बारिश खूब हुआ है
मोहगांव देवगांव जुनवानी तेलासीपुरी गिधपुरी भरूवाडीह मलपुरी बीजराडीह मोहान बोदा तमोरी हरिनभट्टा खपरी (भ) भवानीपुर लटेरा बोहरडीह लटेरा जैसे कई गांव में बारिश हुआ है
आज भी देखा जाए तो मौसम बहुत खराब नजर आ रहा है
जिसके चलते बारिश होने की आ संखा काफी ज्यादा है
मौसम को देख कर ऐसा लग रहा कि कोई कयामत आने वाली है
बादल में बिजली गरजना भी काफी चालू हो गया है जिसके चलते ओला भी गिर सकता है
मौसम खराब हो जाने के बाद, बियक्ति बैंक, जनपद तहसील या हॉस्पिटल, स्टूडेंट लोग एग्जाम दिलाने वाले लोग सफर करने वाले तथा कोई प्रकार संबंधित कार्य करवाने जाने आने वाले लोगो के लिए भी समस्या बनी हुई है
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक बने रहे
ब्लॉक रिपोर्टर ऋषि कुमार दीवान
मोबाइल नंबर 6265502838
विज्ञापन के लिए संपर्क करें