पू मा शाला बिठिया में विदाई समारोह एवं न्योता-भोज
खरोरा..आज 11मार्च को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बिठिया में कक्षा8वी के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का सफल आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर प्र प्र पा श्रीमती अरुणा तिवारी द्वारा बच्चों को आने वाले जीवन में ,शाला से प्राप्त शिक्षा को आत्मसात कर जीवन में उतारने का संदेश दिया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कमल नारायण साहू जी द्वारा भी बच्चो के सुनहरे भविष्य हेतु आशीर्वचन एवं शुभ कामनाएँ दी गईं।कक्षा6वीं एवं 7वीं की बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।8वीं के सभी छात्र-छात्राओं को शाला परिवार की तरफ से उपहार दिए गए। विभिन्न 1मिनट खेलों का आयोजन तथा पुरस्कार-वितरण भी किया गया।
साथ ही आज के दिन बिठिया ग्रामवासी श्रीमती उर्मिला साहू द्वारा प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी बच्चे हेतु पूरक पोषण के रूप में भजिया,जलेबी और चटनी का न्योता-भोज भी दिया गया।इस अवसर पर दोनों शालाओं से कुल183 बच्चे और समिति के कुछ सदस्य उपस्थित थे।