अखिल भारतीय सतनाम सेना स्थापना दिवस तिल्दा खरोरा इकाई सर्व धर्म सम्मलेन एवम लोक कला महोत्सव आयोजन सम्पन्न!
सतनाम सेना तिल्दा खरोरा इकाई के अध्यक्ष पप्पू पूरेना ने बताया की आज दिनांक 11 मार्च दिन सोमवार को नया थाना के सामने फुटबाल मैदान नगर खरोरा में अखिल भारतीय सतनाम सेना के स्थापना दिवस आयोजन का कार्यक्रम हुआ |
जहाँ भब्य सतनाम शोभा यात्रा के साथ गुरु दर्शन एवम सर्व धर्म सम्मलेन एवम लोक कला महोत्सव का सफल आयोजन खरोरा तिल्दा इकाई के माध्यम से किया गया है जिसमे अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतनाम धर्म के मार्गदर्शक धर्म गुरु भंडारपुरी गुरु बालदास साहेब जी व उनके सुपत्र युवराज गुरु सौरभ साहेब जी के मार्गदर्शन मे बाबा गुरु घासीदास जी के पूजा अर्चना मंगल भजन के साथ किया गया मुख्यमंच मे युवराज सौरब ने उपदेश मे कहा की सतनाम के संदेश को समस्त संत समाज को सत्य मार्ग के आशीर्वाद दिया गया है और कहा की पुरे विश्व मे सत के प्रतिक सतनाम जैतखाम के सादा झंडा को फहराने के साथ साथ मानव मानव एक समान के सन्देश को अपने जीवन मे धारण कर सत्य का बोध अनुसरण कर पथ को जन मानस को दिया!
बता दे कि भंडारपुरी से धर्म गुरु बाबा बालदास साहेब जी और उनके सुपुत्र सौरभ साहेब जी का आगमन नया थाना के सामने फुटबाल मैदान नगर खरोरा में हुआ जिसके आशीर्वाद पाने के लिए हजारों की संख्या मे सर्व समाज के लोग कई मौजूद थे
धर्म गुरु बालदास साहेब जी साथ में उनके सुपुत्र धर्म गुरु युवराज सौरभ साहेब जी समस्त संत जनों और सर्व मानव समाज को सत्य का मार्ग बताते हुए कहा की परम् पूज्य संत शिरोमणि गुरू बाबा घासीदास बाबा जी ने जो सत सन्देश मनखे मनखे एक सम्मान के सन्देश को समस्त संत जनों अपने जीवन मे कृतार्थ करें इस कार्यक्रम मे सर्व समाज के संत गण लोगो मे उत्साह और उमंग की अनुभूति हुआ जहाँ धर्म गुरुओ के दर्शन कर जोरो शोरो और ताली की गड़गड़ाहट एवम शौर्य प्रदर्शन कर का बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया! प्रति वर्ष इस वर्ष भी विश्व स्तर अखिल भारतीय सतनाम सेना स्थापना दिवस का सफल आयोजन तिल्दा खरोरा इकाई के अध्यक्ष पप्पू पूरेना व उनके पूरे टीम के द्वारा किया गया साथ ही साथ खरोरा अंचल के समस्त कार्यकर्ता भंडारी छाती दार समाज सेवक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सहयोग से अखिल भारतीय सतनाम सेना स्थापना दिवस संपन्न हुआ!
आप देख रहा है सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक