*न्योता भोज का आयोजन*
खरोरा:;----प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत् न्योता भोज का आयोजन ग्राम कोसरंगी के तीनों प्राथमिक शालाओं शा. बा. प्रा. शाला कोसरंगी, शा. कन्या प्रा. शाला कोसरंगी, था, नवीन प्रा. शाला कोसरंगी के द्वारा संयुक्त रूप से दिन सोमवार किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम कोसरंगी के सरपंच श्रीमती रामेश्वरी साहू एवम् पंचगण तथा ग्राम सभा अध्यक्ष श्रीराम साहू एवम् सदस्यगण उपस्थित रहे।
विकासखंड स्तर से विशेष रूप से विकासखंड स्रोत संकुल समन्वयक एम. एन. वर्मा सर एवम् संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार दास सर की उपस्थिति समस्त शाला परिवार को प्रोत्साहित कर रही थी।
न्योता भोज में लगभग 250 छात्र छात्राओं ने भोजन ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। सरपंच श्रीमती रामेश्वरी साहू एवम् अतिथियों द्वारा उक्त कार्यक्रम की खूब सराहना की गई था भविष्य में स्वयं के द्वारा भी ऐसे ही आयोजन करने की बात कही गई। BRCC वर्मा सर जी ने कहा कि कोसरंगी में आयोजित यह न्योता भोज का कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित व सराहनीय रहा मैं इस सफल कार्यक्रम के लिए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवम् संकुल समन्वयक को बहुत बहुत बधाई देता
इस कार्यक्रम में अतिथिगण एवम् गणमान्य नागरिकों के साथ साथ शाला परिवार से एम. पी. द्विवेदी (प्र. पा.) बालक शाला कौसरंगी, नन्हें लाल साहू प्र.पा. नवीन शाला कोसरंगी, मीनाक्षी वर्मा प्र.पा. कन्या शाला कोसरंगी, सुनील कुमार वर्मा, पंकज निषाद, भुनेश्वर भारतद्वाज, सुरेश कनौजे, प्रीतम सिंह ठाकुर, सूरत प्यारी ध्रुव, सावित्री निषाद आदि शिक्षक शिक्षिकापे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों शालाओं के सफाईकर्मियों व रसोइयों का सहयोग रहा।