जिला बलौदा बाजार भाटापारा नगर निकाय/पलारी आज दिनाँक 22 मार्च 2024 को
गिधपुरी थाना में शांति समिति की बैठक ग्रामीण अंचल की सरपंच पंच कोटवार लोग के साथ थाना प्रभारी, हवलदार पुलिस गण समक्ष बीच में कार्यक्रम संपन्न हुआ
बता दे की लोकसभा चुनाव के चलते 2 दिन बाद होली की त्यौहार है जिसमें ढोल नगाड़ा झांझ मंजिरा होली गीत गाकर एवम एक दूसरे के ऊपर गुलाल लगाकर होली त्यौहार को मनाया जाता है जिसमे होली के पर्व हमारे सांस्कृतिक परंपरागत हिंदुओं का एक
जाने माने त्यौहार है जिससे होलिका के नाम से जाने जाते है
होली पर्व साल में एक बार आते और लोग इसको बेहद धूम धाम से मनाया जाता है
छत्तीसगढ़ शासन कानून विभाग के नियम अनुसार,होली में कोई भी प्रकार का अत्याचार संबंध में जानकारी मिलता है पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचित करे जैसे कि ग्रामीण अंचल में कोई प्रकार का दंगा दासी हुड़दंग होता है मारपीट झगड़ा लड़ाई या कोई भी महिलाओं लड़कीओ को प्रताड़ित करता एवम किसी भी प्रकार का अत्याचार करते हैं तो उसके ऊपर उचित से उचित कार्यवाही किया जाएगा जिसके जिम्मेदार आरोपी खुद होंगे
शासन प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश छत्तीसगढ़ में पूरा पुलिस डिपार्टमेंट से आदेश जारी कर दिया गया है पुलिस डिपार्टमेंट आप सभी को सूचित किया जाता है कि ग्रामीण अंचल में होली त्यौहार को सफल बनाने में अपना अपना योगदान जरूर दे,
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान के साथ
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक