अम्बेडकर नगर आदर्श संघ तेलासीपूरी मे 14 अप्रैल 133 वी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती व बाबा साहब जी की स्टेचू स्थापना बहुत ही जोर शोर से उत्सव मनाया जा रहा है!
पलारी - बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की तैयारी पूर्ण जयंती कार्यक्रम को लेकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आदर्श समिति तेलासी ने अपना सभी कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है ग्रामीण क्षेत्रों से सर्व समाज के युवाओं बड़े बुजुर्गों महिलाओ मे काफ़ी उत्सव देखने को मिल रहा है बाबा साहब जी की जयंती आज बड़े ही धूमधाम से आज मनाया जा रहा हैं, जिसमे आज सुबह से प्रभात फेरी व बाईक रैली व शोभायात्रा निकालक भ्रमण करते हुए निकालकर सभी साथी चौक चौराहो में एकत्रित होकर आदर्श नगर तेलासी से होते हुए नागरिकों के द्वारा फूल माला झंडा के साथ स्वागत भी किया जा रहा हैं। आज शाम रात तक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती निरंतर जारी रहेगी!