रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड से चलेगी ई-बस:21 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी, 2 नए सिटी बस डिपो बनेंगे, केंद्र से मिलेंगी 100 ई-बसें
राजधानी की सड़कों पर नए साल से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। रायपुर वासियों के लिए भाठागांव के न्यू बस स्टैंड से जल्द ही 21 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जाएगी। केंद्र से कुल 100 बसें मिलेंगी। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन खुद निगम करेगा। इससे प्रदूषण कम होगा और निगम को एक बस से हर महीने 50 हजार रुपए की बचत हो सकती है।