रायपुर जिले के होटल एवं जलपान गृह में हो रहा घरेलू गैस का उपयोग आखिर कब होगी कार्यवाही
रायपुर :- जिला रायपुर अंतर्गत आसपास के निजी संस्थानों में व्यापारिक रूप से कार्य होता है जहां पर मनमाने तरीके से बिना डर के होटल, जलपान सेंटर में व्यापारिक सिलेंडर के बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है जिस पर कोई प्रतिबंध नहीं होने के कारण व्यापारी लोगों के हौसले बुलंद है. बात करते हैं होटल व स्वीट्स के संचालकों से तो उनके द्वारा पत्रकारों को खुली धमकी दिया जाता रहा है कि जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता और अन्य जगहों पर तो 100 गैस सिलेंडर जो की घरेलू गैस सिलेंडर है उसके ऊपर तो कोई कार्रवाई नहीं होती है और आप लोग धमकाने के लिए हम जैसे छोटे दुकानदारों के पास आ जाते हो आप जिस काम को कर रहे हो उस क्षेत्र में मैं भी काम करता हूं पूरी जानकारी मुझे भी है, मेरे ऊपर कोई भी प्रकार से कार्रवाई नहीं हो सकती,अगर आप मेरे ऊपर कोई कारवाई करा दोगे तो आपको उचित ईनाम भी दूंगा ऐसा बोलकर व्यापारी के द्वारा द्वारा धमकाया जा रहा है. और आपको मैं खुला बोल रहा हूं अगर आप अपना माइक लाए हो तो उसको भी लगा दो उसमें भी बोल दूंगा मुझे कोई डर नहीं है इस प्रकार की बातें व्यापारी लोग कर रहे हैं तो निश्चित ही बड़े लोगों की छत्रछाया नजर आ रही है इस प्रकार गलत कार्य करने वालों के ऊपर कहां से इतना साहस आता है तो कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ऐसा कार्य होना प्रतीत होता है अब जानते हैं खबर प्रकाशन के बाद अधिकारी क्या कहते हैं.
*संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए जानकारी चाहने पर अधिकारी ने कहा कि,,,, योजना बनाकर और टीम बनाकर इस प्रकार की शिकायतें आ रही है तो उसे जरूर निपटारा किया जाएगा,उनके ऊपर कारवाई किया जाएगा अभी चुनाव के कारण थोड़ा सा काम बढ़ा हुआ है इस प्रकार की सूचना अगर सही निकली तो करवाई किया जाएगा जिसकी सूचना भी आपको दिया जाएगा!
संबंधित खाद्य अधिकारी रायपुर