पलारी/:-गिधपुरी,मलपुरी, में मां डोंगर देवी बरदार में भक्त श्रद्धालु लोग का भीड़ लगा हुआ साथ में बाके बिहारी लाल जी का भागवत पुराण कथा सुनने को भी मिला है
जिला बलौदा बाजार भाटापारा/पलारी से 30 किमी. में स्थित मां जगदम्बा शेरावाली डोंगरदेवी में आज भक्त श्रद्धालु लोग काफी जनसंख्या में मां जगत जननी के दरबार पहुंचा है
मां शेरावाली का महिमा और शक्ति बहुत न्यारी है जिसका पार कोई भी आज तक सुलझा ना सका ?
जब महिषासुर दानव दैत्य ब्रम्हा देव की भक्ति में लीन था,उसके भक्ति और शक्ति से ब्रम्हा जी खुश हो गया, ब्रम्हा देव जी महिषासुर दानव दैत्य को बोला
हे महिषासुर मुझे बुलाने की तात्पर्य क्या है
महिषासुर हंसते हुए बोला ब्रम्हा देव मुझे ऐसे वरदान दे कोई भी देवी देवता मुझे न मार सके ब्रम्हा जी बोला बेटा महिषासुर दुनिया में जो आया है ओ एक न एक दिन जाना पड़ेगा बेटा इससे अच्छा कोई दूसरे वरदान मांग मैं वरदान दूंगा महिषासुर बोला हे सृष्टि के रचने वाले मुझे ऐसा वरदान दे देवता लोग मुझसे लड़ाई लड़े लेकिन मुझे प्रस्ता न कर सके ब्रम्हा जी बोला ठीक है बेटा आपको वरदान दे रहा हूं लेकिन आप एक बात का ध्यान रखना महिषासुर कोई भी स्त्री नारी से लड़ाई नही लड़ेगा उसी से आपका अंत होगा
महिषासुर बोला ठीक ब्रम्हा देव
उसके बाद वरदान प्राप्त कर तीनो लोक को में हा हा कार मचाने लगा देवी देवता गण काफी चिंतित में डूब गया अस्त्र शस्त्र से प्रहार कर लड़ाई किया उसके बाद किसी का शक्ति नही चला उसके बाद देवगण मां जगदम्बा शेरावाली को प्रार्थना किया
हे मां दुर्गे खप्पर वाली,महिषासुर ब्रम्हा का वरदान पाकर पूरा तीनो लोक में डंका बजा दीया है और हम लोग का जीना हराम कर दिया
जिसे हम लोग नकाम रहा
आप ही हमारे मदत कर सकता है
शेरावाली मां देव लोग का बात सुन कर काफी क्रोध में आ गया,और महिषासुर को लड़ाई के लिए ललकारा
दोनो के बीच युद्ध चलने लगा
युद्ध में आदि शक्ति जगत माता दुर्गा 8 दिन से युद्ध करते गया 9 दिन दानव दैत्य को मार गिराया गिराया,तब से आज तक मां जगदम्बा भवानी दुर्गा जी को दुनिया के लोग जानने लगा
चैत्र कुंवार में जवारा ज्योत प्रज्वलित का प्रारंभ हुआ ?
उस दिन से मां के दरबार को बहुत सजावट के साथ सजा कर नवरात्रि को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है
सेवक लोग झांझ मंजिरा जस गीत गाकर मादार के थाप में रम कर नवरात्रि को मनाया जाता है
छत्तीसगढ़ में पूरा गांव शहर में 9 दिन तक नवरात्रि पर्व को काफी बेहद धूम धाम से मनाया जाता है
मां शेरावाली से मेरा यही प्रार्थना है कि सब भक्त श्रद्धालु गण लोग का कष्ट दूर कर एक नई जिंदगी दे,,?
चैत्र नवरात्रि पक्ष इस उपलक्ष में मां डोंगर देवी में 9 दिन तक भागवत पुराण का आयोजन समारोह रखा गया है ?
भागवत पुराण सुनने के लिए आस पास के गांव के लोग बहुत संख्या में बाके बिहारी लाल के दरबार में उपस्थित होकर कई जन्मों में किया गया छोटी बड़ी गलती पाप को धोने के लिए अवसर मिला है
प्रभु के दरबार में जाकर श्रोता लोग जीवन को धन्य कर रहा है