सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
दिनांक 07/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
पलारी/ वटगन:- ग्राम लटेरा में तीन दिवसीय रामायण समारोह का पुरुषोत्तम भगवान राम चंद्र का रामायण संपन्न हुआ
(रामायण चौपाई प्रसंग)
तुलसी जग मे आइके,कर लीजै दोऊ काम!! लेने को हरी नाम है देने को कछु दान!!!
तुलसी संत सुवब तरु, फूली फलही पर हेत!! इत्ते ये पाहन हनत, उत्तते वे फल देत
जिला बलौदा बाजार भाटापारा /नगर निगम :- पलारी, लटेरा से आगमन
बता दे कि शांति व सनातन धर्म की रक्षा हेतू भगवान श्री राघववेंद्र सरकार अनुक्रम ग्रामवासी बहुमूल्य सहयोग से त्रिदिवसीय संगीतमई मानस गान विशाल आयोजन रखा गया
आज लटेरा गांव रामायण का लास्ट दिन है और तुलसी वर्ष के साथ श्री रामचंद्र जी को विदाई भी दिया जाएगा
लटेरा बड़ा भाग्यशाली गांव है
राम नाम का सत्संग हो रहा और मां आदि शक्ति जगत माता सीता पति राम लला जी का लटेरा गांव में आगमन हुआ
लटेरा गांव में गंगा सरयु नदी की धारा भी बहने आ गया है और तुलसी वर्ष के साथ गांववासी को डुबकी लगाने कि अवसर मिलेगा
किस्मत वाले वही होते है जिस गांव में राम अमृत का गंगा बहती है
आज मानस प्रेमी लोग बहुत खुश नजर आ रहा है
ऐसे पावन धरा नगरी लटेरा को सादर प्रणाम
भगवान पुरुषोत्तम राम जी सबका पालन हार और कृपा का सागर है,
राम जी आपके जाने के पहले सबका संकट हर कर जाए
और जीवन में प्रभु राम जी आपका पूजाबीअर्चना करने की हर किसी को अवसर मिलता रहे
(विनीत):-ज्ञान गंगा मानस परिवार, नवयुवक लीला मण्डली एवम समस्त ग्रामवासी लटेरा के द्वारा प्रभु दरबार में रामायण करवाने की जायजा मिला है
गांव लटेरा में दर्शक लोग का कोई कमी नही आया प्रभु राम दरबार पहुंच कर कई जन्मों काल का पाप धोने की जगह भी मिला
बाहर से आकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का अमृत गाथा सुना कर लटेरा वासी श्रोता को कृतार्थ किया
जय श्री राम सीता पति राम लला कि जय
ज्ञान गंगा मानस परिवार नवयुवक लीला मंडली एवम सदस्यकर्ता
गण का नाम इस प्रकार है
(अध्यक्ष) गैंदूलाल साहू (उपाध्यक्ष) झड़ीराम यादव (कोषध्यक) हरेश चंद्राकर (सचिव) विद्याचरण साहू रामाधार साहू
(संरक्षक) डां. बी. आर. साहू जैतू राम साहू
(सलाहकार) टीकाराम साहू सालिक निषाद नारायण चंद्राकार परसराम साहू
(सदस्य का नाम) द्वारिका साहू माखन साहू जैतु राम साहू लेखराम साहू लेखराम यादव भूपेंद्र साहू संतोष यादव मोहन यादव विक्की करण संतोष तुषार भेखलाल चन्दन कमल हर्ष विक्रम लोकेश आदित्य आदि परमात्मा परमेश्वर पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के दरबार मे मौजूद थे