पलारी/ग्राम वटगन में प्रभु राम जी का नवधा रामायण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ , ग्राम वासी मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का दर्शन भी हुआ ?
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
दिनांक 08/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
बलौदा बाजार भाटापारा/पलारी:- आगमन
बता दे कि पुरुषोत्तम राजा राम जी का नवधा रामायण 9 दिन तक करवाया गया और पुरा 9 दिन प्रभु सीता पति राम लला जी का अमृत मई गाथा सुनने को मिला
आज पुरा प्रदेश में राम लला जी का डेरा बसा हुआ है,
नवधा रामायण समारोह समस्त ग्रामवासी वटगन के द्वारा आयोजन करवाया,और काफी खुश महसूस कर राम लला जी के दरबार में उपस्थित हो करके कार्यक्रम को सोभा बढ़ाया
भगवान श्री रामचंद्र जी सबका पालन हार और मालिक भी तथा प्रेम भाव रख कर अगर कुछ मांगे तो मुरादी पूरा करने वाले भी है
आज प्रभु राम जी को तुलसी वर्ष के साथ गांव वासी परिवार राम लला जी को विदाई भी दिया गया
हर साल होने वाले रामायण इस साल भी काफी खुशी के साथ नवधा रामायण समिति द्वारा अपना कीर्तन बहुत शानदार प्रदर्शन कर योगदान दिया गया
समस्त ग्रामवासी पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी कि अमृत गुण गान कीर्तन करके गांव गली को धन्य और आशीर्वाद दिलाने में अपना भूमिका निभाई,
नवधा रामायण समिति एवम ग्रामवासी मानस परिवार कार्यकर्ता गण का नाम इस प्रकार है ?
गुणीराम वर्मा अशोक चंद्राकर जीवन लाल वर्मा किशन लाल वर्मा भागीरथी यदु मंशा राम दयाराम फिरतु खेदूराम लुकेश्वर बरातू शिवचरण रज्जू पुरुषोत्तम कृष्ण कुमार भोंदूराम सराधु राजू पटेल मोहन खोरबहरा यदु समस्त मानस परिवार प्रभु दरबार मे मौजूद रहे