पलारी - मोहगांव बिशंभर ऋषि कुमार धीवराज दीवान के यहा आज अष्टमी देवी दुर्गा जी के 9 कनिया भोजन खिलाकर
अपने जीवन काल को धन्य कर सफल बनाने और माता रानी का आशीर्वाद बनाए रखने लिए किया गया
जिला बलौदा बाजार भाटापारा/नगर निगम:- पलारी,
बता दे कि मां जगत जननी शेरावाली आदि शक्ति जगदम्बा भवानी के कृपा से बिशंभर ऋषि कुमार धीवराज दीवान के यह 9 कनिया भोजन खवाने के अवसर मिला
मां जोता वाली के असीम कृपा मेरे और मेरे पूरा परिवार के ऊपर लगे रहे
आप तो सर्व अंतर यामी है मां तूही काबा और तूही कालसी है मां आप अपने भक्तो की रक्षा करने वाली है मां
मां आपसे क्या मांगू आप सब कुछ देने वाली देवी आपसे मेरा यही प्रार्थना है, मुझे आपका सहारा चाहिए इसके अलावा मुझे कुछ नहीं चाही,इस दुनिया में मैं दौलत बना कर क्या करू मईया
आप मुझे धन दौलत रुपए महल अटारी से कोई मतलब नही है
मुझे सिर्फ आपसे से ही मतलब है
मुझे इस संसार में आपका सहारा और आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं चाही
मेरा सर्व श्रेष्ठ मेरा मां बाप मेरा छोटा परिवार है।
आज यही मां बाप के पीछे इस संसार को देखने के लिए मिला इस मां बाप को कोटि कोटि प्रणाम
हे शेरावाली जगत के माता आपके कृपा मेरे परिवार को मिलता रहे