भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
पलारी/:-खपरी(भ) 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का 133 वा, जन्म उत्सव काफी खुशियों से मनाया गया
आदरणीय आगामी के रूप में कलेक्ट्रेट एलएस ध्रुव आयुर्वेदा अधिकारी उपस्थित रहे ?
जिला बलौदा बाजार भाटापारा/नगर निगम:- पलारी,ग्राम खपरी(भ) में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी चबूतरा बना कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिन बड़े धूम धाम से मनाया गया l
बता दें कि खपरी(भ) के भीम कार्यकर्ता गण द्वारा यह कार्यक्रम करवाया गया
आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म उत्सव पूरा छत्तीसगढ़ में न्यौछावर है।
नगरवासी/गांववासी भीम रेजीमेंट कार्यकर्ता गण लोग शोभायात्रा निकालकर इस कार्यक्रम में अपना भूमिका निभाया
तथा पुष्पा माला से पुष्पांजलि अर्पित भी किया गया
भीम राव अम्बेडकर जी एक महान पुरुष और देश विदेश जा करके शिक्षा प्राप्त किया
बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था, वे अपने माता-पिता की 14 वीं और आखिरी संतान थे। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सूबेदार रामजी मालोजी सकपाल के पुत्र थे। वह ब्रिटिश सेना में सूबेदार थे। बाबासाहेब के पिता संत कबीर के अनुयायी थे और एक पढ़े-लिखे व्यक्ति भी थे।
आज देखा जाए तो इतिहास रच कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी संविधान के बारे में जानकारी दिया जिसका शीर्षक किताबो में पड़ने से मिलता है
14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिन बड़े धूम धाम से देश विदेश में मनाया जाता है ?
खपरी(भ) भीम राव अम्बेडकर कार्यकर्ता गण का नाम इस प्रकार पुष्टि है
(अध्यक्ष)जयप्रकाश
(कोषाध्यक्ष)सुहिल
(उपाध्यक्ष) दिनेश
(सचिव) अमन
(संगठन मंत्री) अभिताभ अंकुश (महासचिव) सलीम आलम दास लोकेश
(सूचना मंत्री) प्रवीण प्रदीप
(सलाहकार)
शिवकुमार नारायण आस राम डोमार रामदास उदलाराम
अकतराम बालाराम
(व्यवस्था मंत्री)
कौशल हितेंद्र मधुरेश आदित्य हितेंद्र निखिल प्रकाश अजय कुलदीप अजीत अभिजीत अजीत आसकुमार राजाराम पंकज समीर पियूष हरीश थामस कृष्णा
एवम समस्त ग्रामवासी खपरी(भ)