उस दौरान आज अज्ञात व्यक्ति द्वारा बसंत यादव के सड़क किनारे लगा खेत में बांस पर एक भयानक रूप लेकर आग लगा जिसमे आधा से ज्यादा बांस जल कर राख के खाक हो गया
यह आग कोन लगाया किसी को पता नही
बसंत के पत्नी सामबाई से ये भी जानकारी मिला है कि 2,3 साल हो गया उसके बांस में कोई अंजान व्यक्ति आग लगा दी जाती है इस बात को लेकर काफी टेंशन मे भीं रहता है
आज का घटना 12: 00 एवम 12:30 तथा 1:00 बजे की बीच का है लोग रामायण सुनने गया था उस दौरान बसंत यादव के बांस में आग लग गया ? बांस के गांठ फूटने की आवाज गांव तक सुनाई दिया
उसके बाद सकुन यादव ने आवाज किधर से आ रहा है करके देखा गया तो बांस में काफी आग लगा दिखाई दिया फिर घर वाले को जानकारी दिया उसके बाद आग को बुझाने गया तो आधा से ज्यादा बांस जल गया था बुझाने के बाद भी आग में पुरा तरह से कामयाबी नहीं मिला
आग बुझाने की बहुत प्रयास किया गया फिर भी आग नही बुझा ? उसके बाद गांव के सरपंच पंच पुलिस को जानकारी दिया सभी लोग आकर देखा गया जहा आग लगा हुआ दिखाई दिया
अभी जानकारी नही मिला है कोन आग लगाया गया
सामबाई यादव ये भी बात बताया गया एक साल में 6000 से 7000 हजार का बांस बेच कर अपना राशन खर्च चलाता था लेकिन आज मेरा पूरा कमाई बेकार हो गया करके काफी नाराज हैं आवेदक के बात को पुलिस संज्ञान में लेते हुए नाराजगी जताई गई
स्टॉपगण समर्थन दिया गया जांच में पता मिलते ही निजी कार्यवाही करने की बात कि है
घटना के पास पुलिस आवेदक उपस्थित रहे