सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
दिनांक 16/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
पलारी/:-मोहगांव में आज श्री महामाया मंदिर,अष्टमी का कार्यक्रम हवन पूजा के साथ संपन्न हुआ
बता दे कि मोहगांव के महामाया मंदिर में हर साल ज्योत जलाया जाता है गांव के लोग अपने श्रृद्धा सुमन से माता रानी कालिका के दरबार में भाव पूर्वक अपना अर्पित करते और साथ ही साथ जवारा भी बोया जाता है
बस्ती में मां काली विराजमान और तालाब के पास उसके बहन शीतला विराजमान है साथ बजरंगबली हनुमान जी का मूर्ति भी स्थापित तथा महादेव नंदी महाराज विराजमान हैं
मां आदि शक्ति जगदम्बा गांव के लिए छाहित है
सबका मनोकामनाएं पूरा करने वाले इष्ट देवी है
चैत्र नवरात्रि पर्व को काफी ज्यादा बहुमद से मनाया जाता है
9 दिन तक मां शेरावाली के दरबार मे सेऊक गण लोग मिलकर मां का जस गीत सुनाकर झांझ मंजिरा मंदार बजाकर माता जी को प्रसन्न कर कृतार्थ करते हैं
मां जोता वाली के कृपा मोहगांव वासी लोग को कुशल मंगल रखा और गांव में कोई भीं प्रकार का अल्हन आने से भी बचा कर रखा है
शेरावाली मां जोता वाली जगत के माता दुर्गा कालिका को मैं कोटि कोटि नमन करता हु गांव वासी को हर हमेशा अच्छा स्वास्थ रखे
पंडा के रूप महामाया मंदिर में नरेश यादव जी है , और शीतला माता मंदिर में पंडा के रूप में परदेशी ध्रुव जी है
पुरा मानस परिवार श्री महामाया मंदिर मोहगांव वासी द्वारा जग जवारा ज्योति प्रज्वलित मां आदि शक्ति देवी को समर्पित है
आज अष्टमी हवन पूजा कार्यक्रम में गांव के महिला पुरूष अपना उपस्थिति देकर इस अष्टमी हवन पूजा सामाग्री को संपन्न सफल बनाने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया और
मोहगांव परिवार पुरा कार्यक्रम में मौजूद रहे