बाते की पूरा मामला ग्राम तेलासी की है जहाँ एक युवक ने अपने ही घर के मैयार पर फांसी लगा ली, उनके अन्य परिजनों से बात किया और मामले की जांच से भी यह पता चला है कि पति पत्नी के बिच कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था मृतक ईश्वर मांडले/पिता धनीराम मांडले ग्राम तेलासी निवासी के द्वारा शराब के नशे मे आ करके अपने धर्म पत्नी को बेवजह मार पीट करते थे जिसके चलते मृतक ईश्वर कि पत्नी कुछ दिन पहले मारपीट की वजह से सरकारी हॉस्पिटल पर भर्ती थे और काफी चिंतित रहते थे!
मिली जानकारी के अनुसार 4-5 दिन पहले मृतक ईश्वर मांडले अपने पत्नी को नशे के हालात में आकर उनसे मार पीट किया साथ ही उसे जान से मारने की भी कोशिश कर उनके गले को दबा दिया था,उस दौरान घर वालो ने झगड़ा को देखा उसको छोड़वाया फिर उसके बाद मामला कुछ दिन के लिए शांत रहा लेकिन आज दिनांक 28/04/2024/ दिन रविवार को ईश्वर मांडले उम्र करीबन 30 वर्ष ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर मयार मे साड़ी बांध कर अपने आप को फांसी के फंदे पर झूला जान दे दी
घटना कि जानकारी पाकर गिधपुरी पुलिस मौके पर पहुंचा और देखा गया तो मृतक ईश्वर मांडले फांसी में लटका हुआ मिला ! उसके बाद गिधपुरी पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात कर,पंचनामा,पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस एंबुलेंस के जरिए से मृतक को पोस्टमार्डम के लिए पलारी भेज दिया गया,
*सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज
स्थान पलारी
दिनांक 28/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान*