सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज
खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
दिनांक 05/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
जिला बलौदा बाजार भाटापारा/ ब्लॉक पलारी:- ओडान/ चरौदा मे अखंड पंच दिवसीय साथ में श्री रामचंद्र जी महाराज का रामायण प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जा रहा है
बता दे कि भगवान राम लखन जानकी जी जितना ज्यादा स्वरूप है उतना लीला काफी ज्यादा न्यारी और शक्ति है
पुरुषोत्तम राजा राम जी को कोन नही जानता,पूरा भारत विश्वास भर में राम का नाम नारा गूंज उठा है ? घरों घर बघवा रंग में रंग कर राम जी का सेवा में लगा हुआ है
छत्तीसगढ़ में राजा राम लखन जानकी हनुमान जी का जगह,जगह नवधा रामायण, पंच दिवसीय,रामायण, प्रतियोगिता हो रहा है
पलारी/ओड़ान:- गांव चरौदा में राम लला का डेरा बसा हुआ दिख रहा ?
पूरे गांव वासी राम धूनी में रम गया,साथ ही साथ प्रभु दरबार में उपस्थित हो करके भजन कीर्तन गांव गली में झांझ मंजिरा के साथ प्रभु भक्ति गान करते जोरो शोरो ताली बजाकर पंच दिवसीय रामायण को सफल बना रहा है
चरौदा गांव के पावन धरा नगरी में प्रभु राम जी जनक दुलारी अपनी पत्नी सीता को लेकर विराजमान है ?
राम जी कि भक्ति गुणगान करने बाहर से श्रोता आ करके राम का नाम रस पान करा रहा है जिससे चरौदा वासी काफी ज्यादा खुश हैं
तुलसी दास जी के लिखे रामायण में इतना शक्ति है जिसका कोई थाह लगाया नही जा सकता
बता दे कि रामायण में इतना गुण है ? तन मन में लगे मैल और पाप जैसे प्रभु दरबार में बैठकर ध्यान से सुने और अपने जीवन में उतारे तो कई जन्म का पाप कलेश भी कट जाता है
ग्राम चरौदा में सीता पति राम जी का अमृत मई धारा बह रहा है वही गांव के दीदी भैया लोग जा करके डुबकी लगा कर अपने जीवन को सफल बना रहा
ग्राम चरौदा शिव मानस परिवार मंडली वाले लोग काफी खूब नसीब वाले है आज राम चरित्र मानस का आयोजन समारोह करवाया जा रहा है
भगवान राम सीता पति ग्रामवासी का सबका इच्छा पुरा करें इसी भाती में हर साल रामायण का आयोजन चरौदा में होती रहे
समस्त शिव मानस परिवार मंडली समिति का नाम इस प्रकार हैं
(अध्यक्ष)श्री बृजलाल साहू (कोषाध्यक्ष) श्री नंदलाल जयसवाल
(मंच संचालन संरक्षक गण)
श्री सुखी राम विश्वकर्मा
श्री जयराम सिंह ध्रुव,डोमार जायसवाल, गेंद सिंह जयसवाल, केशव राम जयसवाल, संतोषी साहू ,
(
सदस्य गण )अशोक शर्मा बलवान यदु कमाल यदु कन्हैया वर्मा दीपक भूपेंद्र प्रभु राम सिंह संतोष निषाद सोहन साहू खुमान ध्रुव राजेंद्र ध्रुव संतोष ध्रुव भोटू ध्रुव साधराम साहू
समस्त शिव मानस परिवार मंडली चरौदा आदि प्रभु दरबार में उपस्थित रहे