सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
दिनांक 17/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
*ठगी की रकम वापसी के तात्कालिक प्रयास मे बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस क़ो मिली सार्थक सफलता*
*थाना प्रभारी गिधपुरी निरिक्षक नरेश दिवान के द्वारा किया गया अपील ठगों से रहे सावधान*
*प्रार्थी आशीष ठाकुर के बैंक खाता से आरोपी के बैंक खाता में 137000 रू. ठगी कर लिया गया जिसकी सूचना पर थाना गिधपुरी एवं वरिष्ठ कार्यालय को जानकारी प्राप्त होने पर शिकायत पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 बैंक खाता नंबर फ्रीज कराया गया जिसमें कुल 137000 रू. का आदेश माननीय न्यायालय से जारी कराया गया ।
*आरोपी द्वारा पीड़ित से फ्राड रकम को 80 से अधिक बैंक खातों के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया था जिस पर त्वरित निराकरण करते हुए होल्ड कराया गया।
*उक्त आदेश की प्रति को नरेश दीवान थाना प्रभारी थाना गिधपुरी द्वारा आदेश विधिवत प्रदान किया गया
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आमजन से यह अपील किया जाता है कि अनजान ब्यक्ति के द्वारा पैसे मांगे जाने पर उन्हें न दिया जावे एवं किसी भी प्रकार की सायबर ठगी की आशंका पर तुरंत ही नजदीकी थाना/चौकी या वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किये जाने अथवा टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने अपील किया गया।*
***पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं थाना प्रभारी गिधपुरी का आभार ब्यक्त किया गया, उनके पूछने पर पीड़ित द्वारा बताया कि उसने सोचा नहीं था कि ठगी की रकम इतने शीघ्र मुझे वापस मिल सकती है। इसके लिए संपूर्ण बलौदाबाजार पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक नरेश दीवान एवं cctns प्रभारी विनोद सिंह, नारायण देवांगन का विशेष योगदान रहा*